जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Wednesday, January 19, 2011

ये 'आटा' क्या होता है

जादू ने रसोई में जाकर आटे का कनस्‍तर खो‍ल लिया।

हाथ में आटा लगाया।

फिर उसे चखा।

ख़राब लगा।

तो उसे चेहरे पर पोत लिया।

मम्‍मा 'सामन' (साबुन) से जादू का हाथ मुंह धुलवा रही हैं।

1 comments:

रंजन (Ranjan) said...

:) jaadu ji ye aataa nahi powder tha... herbal..

Post a Comment