जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Saturday, November 26, 2011

हैपी बर्थडे, केक मिलेगा?

थोड़े दिन पहले मम्‍मा का हैपी बर्थडे बीता है।

जादू ने मम्‍मा को गिफ्ट भी दिया और हाथ मिलाकर विश भी किया।

जादू के स्‍कूल में अकसर ही किसी ना किसी बच्‍चे का बर्थडे होता है

इसलिए टिफिन में केक दिया जाता है।

जो जादू को घर आकर खाना होता है। कभी कभी स्‍कूल में ही खिला दिया जाता है।

जादू के लिए बर्थडे का मतलब है केक।

मम्‍मा के बर्थडे के एक हफ्ते बाद जादू को अचानक पता नहीं क्‍या याद आया, cake

वो मम्‍मा के पास पहुंचा। उनका हाथ पकड़कर मिला लिया।

और विश किया--मम्‍मा हैपी बर्थडे।

उस दिन जादू ने कम से कम दो दर्जन बार मम्‍मा को विश किया।

बेचारी मम्‍मा को लिखने-पढ़ने के काम में काफी डिस्‍टर्ब हुआ।

जादू केक की जुगाड़ में थे। जो उन्‍हें शाम को खिला दिया गया।

अब आज फिर वही हाल है।

जादू पापा के पास आकर की-बोर्ड से हाथ हटाकर पापा को विश कर रहे हैं।

फुसफुसाकर कहते हैं--पापा का हैपी बर्थडे है ना। 'सेलीबेसन' (celebration) होगा ना।

केक मिलेगा।

पापा ने बताया कि अभी कई दिन बाद है पापा का बर्थडे।

थोड़ी देर बाद जादू अपने टॉय की बैटरी लेकर लौटे हैं।

बैटरी का हैपी बर्थडे है ना। केक मिलेगा।

आज बैटरी, टेडी बेयर, कार, फ्रॉग जाने किस-किसका हैपी बर्थडे हो चुका है।

पर बेचारे जादू को मम्‍मा-पापा केक नहीं दे रहे।

Saturday, November 12, 2011

मम्‍मा का मोबाइल और 'जादू जादू'

सुबह-सुबह विविध-भारती लगा था।
'कोई मिल गया' का गाना बज रहा था--'जादू जादू'
दरअसल ये मम्‍मा के मोबाइल का रिंग-टोन है।
जब भी 'जादू-जादू' बजे तो जादू यही समझता आ रहा है कि
मम्‍मा के लिए किसी का फ़ोन आया है।
जादू ने मम्‍मा का फोन ढूंढा।
नहीं मिला।

फिर बोला--'अले मम्‍मा का मोबाइल ऑफिस में छूट गया है। अब का कलें।
तलो तलो तैयाल हो। मम्‍मा का मोबाइल लेने ऑफिस दाना है।'



जादू की जादुई-बुद्धि ने कहानी ये बनाई कि चूंकि
मम्‍मा का मोबाइल दफ्तर में छूट गया है। और बज रहा है इसलिए
रेडियो पर 'जादू-जादू' की आवाज़ आ रही है।

जबकि मम्‍मा का मोबाइल मम्‍मा के पर्स में था।
तो सुनिए वही गाना।

 

Wednesday, November 9, 2011

पेट्रोल नहीं फ्रूटी भरवाईये

जादू पापा के साथ जा रहा था। मम्‍मा कुछ ख़रीद रही थीं। पापा ने कहा, हम अभी आते हैं। Frooti-Pet-250-ml
जादू-- पापा जादू कहां जा रहा है। 
पापा--पेट्रोल भरवाने।

जादू--पेट्रोल नहीं भरवाईये। फ्रीटी भरवाईये।

पापा--पर गाड़ी में तो पेट्रोल भरा जाता है।

जादू--प्‍यास लगी है। जादू को फ्रीटी भरवाईये।

पापा को समझ में आ गया कि जादू समझ रहा है कि गाड़ी पेट्रोल से चलती है और जादू फ्रीटी से।

लेकिन सच ये है कि जादू को फ्रीटी कई महीनों बाद एकाध बार मिलता है। वो भी एक-दो घूंट। पर जादू ऐसा कोई मौक़ा नहीं छोड़ता।
-------------------------------------------------------------------------

पापा जादू को लेने स्‍कूल गये।

एक नन्‍हीं बच्‍ची स्‍कूल से अपनी मम्‍मा के साथ घर जा रही थी।

पापा (जादू से) -- बेटा ये कौन है।
जादू--ये मुनमई है (मृण्‍मयी)
पापा--एक्‍स्‍क्‍यूज़ मी। क्‍या आपकी बेटी का नाम मृण्‍मयी है
मृण्‍मयी की मम्‍मा--अरे वाह। इसे तो इतना टफ़ नाम भी याद रह गया।

------------------------------------------------------------------------------

कल पापा कहीं गये थे। मम्‍मा बहुत थक गयी थी। लेकिन जादू से कह दिया था कि पार्क में चलते हैं। फिर मन नहीं कर रहा था।

मम्‍मा (जादू से) --बेटा कल पार्क में चलेंगे। आज रहने दो।

जादू--मम्‍मा जादू का दिल मत तोड़ो। पार्क में चलो। मम्‍मा बच्‍चे का दिल मत तोड़ो।

 

 

सवाल--जादू ने ये जुमला कहां से सीखा होगा।

-------------------------------------------------------------------------------


पापा आज दफ्तर से लौटे तो जादू बोला--'जादू को बोट देखनी है'

फिर क्‍या था। पापा जादू को गोराई खाड़ी लेकर गए।

और बोट दिखाई। शुक्र है कि जादू मान गया। वरना गोराई बीच जाना पड़ता।

 

----------------------------------------------------------------------------------

Sunday, November 6, 2011

जादू बुलेटिन

1. अभी-अभी मम्‍मा ने जादू से पूछा--आज जादू डिनर में क्‍या खायेगा।

जादू ने कहा—लड्डू

मम्‍मा--अरे बाबा खाना क्‍या खायेगा

जादू—मिठाई

मम्‍मा--मिठाई तो खाने के बाद पर खाने में क्‍या।

जादू--मम्‍मा जादू का दिल मत तोड़ो ना।

मम्‍मा-सब्‍ज़ी रोटी खायेगा जादू

जादू--जादू को पतंद नहीं है।



2. सुबह मम्‍मा ऑफिस गई थीं। पापा ने कहा जादू मिल्‍क पियेगा।
जादू--जादू मिल्‍क नहीं पियेगा। आजकल जादू मिल्‍क नहीं पीता इसलिए जादू

मोता हो गया है।



3. आज जादू पापा के साथ जा रहा था। मम्‍मा ने डांटा, जादू ऐसे मत चलो।

जादू--मम्‍मा जादू बहुत मासूम है। मत दांतो ना।



4. पापा ने गाड़ी चलाते हुए अचानक ब्रेक लगाया।

जादू ने पापा को डांटा--पापा क्‍यूं किया ऐसा। दीक से गाड़ी चलाईये।