जादू ने रश्मिन भैया के साथ पतंग उड़ाई।
और अब जा रहा है विविध-भारती।
मम्मा को 'पिक-अप' करने।
और हां तिल के लड्डू और खिचड़ी भी खाई।
अब जादू कह रहा है--मम्मा आने। (मम्मा आईये)
नन्हे जादू का अपना t w i t t e r.
जादू की पुड़िया में आपका स्वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्स पर ही आप तक पहुंच सके।
जादू ने रश्मिन भैया के साथ पतंग उड़ाई।
और अब जा रहा है विविध-भारती।
मम्मा को 'पिक-अप' करने।
और हां तिल के लड्डू और खिचड़ी भी खाई।
अब जादू कह रहा है--मम्मा आने। (मम्मा आईये)
1 comments:
हम कैसे मानें कि तुमने वाक़ई ये सब किया ?.....
..........(इस सबकी)फोटुआ तो कोई भेजी ही नहीं !
और अब तो आज 16 तारीख़ भी हो गयी !
आज सुबह से कुछ भी नहीं किया क्या ?
- डॉक्टर मामा;वही इलाहाबाद वाले-पुराने पतंगबाज़
16 जनवरी, 2011 / 16:00 Hrs.IST
Post a Comment