आज शरारत की ये पुडिया दो बरस की हो गई।
सुबह से घर में शरारतों का जमघट है।
आज की शरारतों की फ़ेहरिस्त बाद में।
फिलहाल तो इतना ही कि
शाम को कुछ लोग घर पर आ रहे हैं।
पापा केक ले आए हैं। फ्रिज में सुरक्षित है।
जादू ने 'रिबन्स एंड बलून्स' में केक लेने से पहले
पेस्ट्री सफ़ाचट कर ली है।
डॉक्टर मामा का गिफ्ट आ चुका है।
देवेंद्र मामा की कविता फ़ोन पर उन्हीं की आवाज़ में रिकॉर्ड हो चुकी है।
15 comments:
Jadoo ko janam din ki dher saari shubhkamanaye :-)
Khub masti karna aur sharat bhi...God bless you!
शुभकामनायें
HAPPY BIRTH DAY JADOO
जादू को हमारी तरफ से भी एक पैकेट टाफियां मुबारक हों
jadu ke liye ek jadu ki jhappi....
प्यारी-सी 'जादू' को बहुत बहुत अशीर्वाद! उससे कहिये केक भी वो अकेली ही चट कर जाये...
Wishing her a happy b.day...
i like the name jadoooo!!
प्यारे जादू को जन्म दिन मुबारक...मेरा केक प्लीज़!!!!!!!
बहुत शुभकामनाएं जादू जी!! प्यार..
उदय जी जादू लड़की नहीं लड़का हैं।
"हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता जादू-वादू
खाने को मिलते लड्डू***
(*** या केक-पेस्ट्री !!)
और दुनिया कहती ’हैप्पी बर्थ डे टू यू’ !
अब तो है ये हाल कि जब से बीता बचपन...."
(अब आगे और क्या कहें ?
...सिवाय इसके कि अग़र जल्दी ही बाल नहीं कटाये,तो पापा ऐसे ही रोज़ उदय अंकल की तरह सबको बताते फिरेंगे कि तुम "जादू" या "जादूगर" हो; "जादूगरनी" नहीं )
- डॉक्टर मामा
.... और जब भी बाल कटवाने हों; यहाँ आ जाना- हमारे पास !
काट-पीट वाले कामों में हमें वैसे भी ख़ासी महारत हासिल है !
- डॉक्टर मामा
bahut bahut badhai,
बधाई हो बधाई जनमदिन की तुमको.....
जादू और उसके वीर बहादुर पापा मम्मा को जादू की दूसरी बर्षगांठ मुबारक हो। शाबाश, डटे रहो युनूस, जादू की उम्र के साथ साथ शैतानियां भी बड्ती जाइंगीं। अनुभव से बोल रहा हूं।
Post a Comment