जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Monday, January 17, 2011

'मम्‍मा पिश'

पापा ने कंप्‍यूटर पर लाइव-एक्‍वेरियम का goldfish_aquarium-654-scr
स्‍क्रीन सेवर लगा रखा है।
जादू को रंग-बिरंगी 'फिश' बहुत पसंद हैं।
जैसे ही 'स्‍क्रीन-सेवर' एक्टिव होता है
और पानी के बहने की आवाज़ आती है
जादू फौरन कंप्‍यूटर के सामने आ जाता है।
वो अकसर 'स्‍क्रीन-सेवर' की 'पिश' (फिश) को
रोटी खिलाने की कोशिश भी करता है।

आज सबेरे बालकनी पर धूप सेंकते हुए
जादू को अपनी बुक में 'फिश' दिखी।

फ़ौरन उसने मम्‍मी को दिखाया।

'मम्‍मा पिश' 'मम्‍मा पिश' 

0 comments:

Post a Comment