जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Wednesday, February 2, 2011

ताबी आ...?

key

आजकल बाहर निकलने से पहले जादू जी
मम्मा-पापा से पूछते हैं--चाभी है।
जादू की भाषा में चाभी को 'ताबी' कहते हैं।


तो घर से निकलते ही जादू जी पूछते हैं--'ताबी आ'

यानी 'चाभी है'।

ये बात जादू ने मम्मा-पापा की बातें सुनकर सीखी है।

दरअसल मम्‍मा-पापा घर से निकलते हुए एक-दूसरे से
पूछते हैं--चाभी ली है ना।

  

0 comments:

Post a Comment