जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Saturday, November 26, 2011

हैपी बर्थडे, केक मिलेगा?

थोड़े दिन पहले मम्‍मा का हैपी बर्थडे बीता है।

जादू ने मम्‍मा को गिफ्ट भी दिया और हाथ मिलाकर विश भी किया।

जादू के स्‍कूल में अकसर ही किसी ना किसी बच्‍चे का बर्थडे होता है

इसलिए टिफिन में केक दिया जाता है।

जो जादू को घर आकर खाना होता है। कभी कभी स्‍कूल में ही खिला दिया जाता है।

जादू के लिए बर्थडे का मतलब है केक।

मम्‍मा के बर्थडे के एक हफ्ते बाद जादू को अचानक पता नहीं क्‍या याद आया, cake

वो मम्‍मा के पास पहुंचा। उनका हाथ पकड़कर मिला लिया।

और विश किया--मम्‍मा हैपी बर्थडे।

उस दिन जादू ने कम से कम दो दर्जन बार मम्‍मा को विश किया।

बेचारी मम्‍मा को लिखने-पढ़ने के काम में काफी डिस्‍टर्ब हुआ।

जादू केक की जुगाड़ में थे। जो उन्‍हें शाम को खिला दिया गया।

अब आज फिर वही हाल है।

जादू पापा के पास आकर की-बोर्ड से हाथ हटाकर पापा को विश कर रहे हैं।

फुसफुसाकर कहते हैं--पापा का हैपी बर्थडे है ना। 'सेलीबेसन' (celebration) होगा ना।

केक मिलेगा।

पापा ने बताया कि अभी कई दिन बाद है पापा का बर्थडे।

थोड़ी देर बाद जादू अपने टॉय की बैटरी लेकर लौटे हैं।

बैटरी का हैपी बर्थडे है ना। केक मिलेगा।

आज बैटरी, टेडी बेयर, कार, फ्रॉग जाने किस-किसका हैपी बर्थडे हो चुका है।

पर बेचारे जादू को मम्‍मा-पापा केक नहीं दे रहे।

6 comments:

रश्मि प्रभा... said...

सेलीबेसन'to hona hi chahiye

रंजन (Ranjan) said...

very cute... yunus bhai kal sunday to kisi toy ka birthday mana hi dalo.. cake nahi to pastry hi laa do :)

"डॉक्टर मामा" said...

अब सोच रहे हैं कि हम भी बर्थडे मना ही डालें -

- अपने स्टेथोस्कोप,ब्लड-प्रेशर इन्स्ट्रूमेन्ट,सर्जिकल ब्लेड,नाइफ़,गाउन वग़ैरह-वग़ैरह का !

"डॉक्टर मामा" said...

लगे हाथ आज अपनी ऑपरेशन टेबल का हैप्पी बर्थडे भी मना डाला ।

कल से दोनों वक़्त केक ही खा रहे हैं खाने में ।

थैंक्यू, जादू !................

..........इतने बढ़िया आइडिया के लिये !!

सागर नाहर said...
This comment has been removed by the author.
सागर नाहर said...

so sad..
bechare jaduji, aap aisa karo hamare yah aa jao ham aapko roj cake aur "freety" denge. tiffine me cake aur pani ke bottle me freety..
aa rahe ho na?

Post a Comment