जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Sunday, November 6, 2011

जादू बुलेटिन

1. अभी-अभी मम्‍मा ने जादू से पूछा--आज जादू डिनर में क्‍या खायेगा।

जादू ने कहा—लड्डू

मम्‍मा--अरे बाबा खाना क्‍या खायेगा

जादू—मिठाई

मम्‍मा--मिठाई तो खाने के बाद पर खाने में क्‍या।

जादू--मम्‍मा जादू का दिल मत तोड़ो ना।

मम्‍मा-सब्‍ज़ी रोटी खायेगा जादू

जादू--जादू को पतंद नहीं है।



2. सुबह मम्‍मा ऑफिस गई थीं। पापा ने कहा जादू मिल्‍क पियेगा।
जादू--जादू मिल्‍क नहीं पियेगा। आजकल जादू मिल्‍क नहीं पीता इसलिए जादू

मोता हो गया है।



3. आज जादू पापा के साथ जा रहा था। मम्‍मा ने डांटा, जादू ऐसे मत चलो।

जादू--मम्‍मा जादू बहुत मासूम है। मत दांतो ना।



4. पापा ने गाड़ी चलाते हुए अचानक ब्रेक लगाया।

जादू ने पापा को डांटा--पापा क्‍यूं किया ऐसा। दीक से गाड़ी चलाईये।


3 comments:

Anonymous said...

how sweet-noopur

रंजन (Ranjan) said...

हा हा....

स्मार्ट..

रंजन (Ranjan) said...

युनुस भाई... गाडी तो ठीक से चालिए ज़रा... बच्चा भी कह रहा है... :-)

Post a Comment