जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Sunday, April 15, 2012

मेरे स्‍कूल में ऋतिक रोशन आया था।

आजकल जादू की स्‍कूल की summer vacations हो गयी हैं।

जादू आज सुबह जब उठा तो उसने फिर कहा कि एक दिन उसके स्‍कूल में ऋतिक रोशन आया था। थोड़े दिन पहले जब उसने ये बात पहली बार कही थी तो पापा ने टीचर से पूछा था, लगा कहीं सचमुच तो नहीं आ गए। पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था, जादू कहानियां बनाने लगा है।

जादू की कहानियां बड़ी मज़ेदार होती हैं। उनमें चिडिया, कौआ, हाथी, हवा, बंदर सब कुछ होते हैं। और वो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं।

जादू कल बादाम और किशमिश ख़रीदकर लाया है। और उसने सुबह-सुबह मम्‍मा से कहा, जादू किश‍मिश खायेगा और ताकतवर हो जायेगा। उसके बाद फूंक मारेगा तो बबलू चाचा उड़ जायेंगे। जादू और बबलू चाचा की पुरानी खींचतान है। जादू बबलू चाचा से हमेशा कहता है कि वो उन्‍हें पटक-पटक कर मारेगा। दोनों हमेशा लड़ते रहते हैं। देखिए जादू बक़ौल खुद बबलू चाचा के मोबाइल की 'बैंड' बजा रहा है।

DSC_0008

एक दिन जादू की मम्‍मा रेडियोसखी ममता ने रेडियो पर 'चंदामामा दूर के' बजाया।

बस तभी से जादू को ये लगने लगा है कि मम्‍मा ऑफिस जाती है और रेडियो पर चंदामामा वाला गाना गाती है। तब से जब भी मम्‍मा जादू को घर छोड़कर ऑफिस जाने लगती हैं, तो जादू कहता है--'मम्‍मा चंदामामा वाला गाना जलूल बजाना'।

सुबह से शायद बारात निकल रही है। या कोई शोभायात्रा। पटाख़े फूट रहे हैं। और जादू पापा से पूछ रहा है कि लगता है आज दीवाली है। पटाख़े फूट रहे हैं।

7 comments:

Anonymous said...

बाते बहुत छोटी है , न दुनिया की कोई अहम खबर है, न भविष्य का कोई खुलता राज,
पर जादू है बचपन का, आकर्षण है मासूमियत का,
जो मजबूर करता है सुबह सुबह पढने को,
अख़बार की कडवी सच्चाइयो से निकलकर जिंदगी के मीठे सच को चखना,
अच्छा लगता है.

Anonymous said...

बहुत बहुत धन्यवाद छोटे जादूगर -
अंकिता.

शिवम् मिश्रा said...

प्यारे जादू , खूब किशमिश खाओ और खुद ताकतवर बन जाओ ! मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक शुभकामनायें और स्नेहाशिश !

ROHIT BHUSHAN said...

जादू की बातें खूब हंसाती हैं... यहाँ आकर बहुत मजा आता है...ऐसा शायद इसलिए कि हमें अपना बचपन याद आ जाता है... युनूस जी, आपसे एक निवेदन है की पोस्टों का अपनी, जादू व ममता जी की आवाज में ऑडियो लिंक भी लगाया कीजिए....

Praksh Ingole said...

Lovely jadoo, going well and best luck for new stories.go ahead. Dher sara pyar

शिवम् मिश्रा said...

इस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - चुनिन्दा पोस्टें है जनाब ... दावा है बदहजमी के शिकार नहीं होंगे आप - ब्लॉग बुलेटिन

डॉक्टर मामा said...

बबलू चाचा की तो ख़ैर ख़ुदा ख़ैर करे ।
लेकिन होशियार हम भी हो गये हैं - अभी से ।

Post a Comment