जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Saturday, November 3, 2012

जादू-उवाच

लहसुन खाना चाहिए....लहसुन खाने से पॉटी आती है

मोबाइल-अंकल--और सर ये रहा आपका सिम

जादू- नहीं सिम नहीं बोलते
अंकल- तो क्‍या बोलते हैं
जादू- सिम बोलते हैं सिम।

(मोबाइल अंकल कुछ नहीं समझ पाये, सिर्फ थैंक्‍यू बोले)
.... ... ... ... .. ... .... ... ... ...

मुझे पापा के ऑफिस जाना है, वहां आमिर अंकल होते हैं।

अख़बार में विज्ञापन देखकर--देखो पापा सैम-सम गैलेक्‍सी

वहां नहीं जाना--वहां कॉच-कॉच (कॉकरोच) है।

देखो मुझे खुंसी (फुंसी) हो गयी है


.... ... ... ... .. ... .... ... ... ...
पापा- (बरफी फिल्‍म देखने के बाद) जादू बेटा बरफी क्‍या करता है
जादू--बरफी सायकिल चलाता है

6 comments:

Tulika Sharma said...

:)
बचपन की मिठास

Anonymous said...

jadoo jo kahta hai sab sahi hota hai ...................isliye sab jadoo ki hi baat manenge..........-niharika

शिवम् मिश्रा said...

जो जादू बोले वो सही ... ;-)

पृथ्वीराज कपूर - आवाज अलग, अंदाज अलग... - ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

Archana Chaoji said...

ओए! जादू फ़िर बोला ...बड़े दिनों बाद !!!गुड गुड ...

Akash Mishra said...

अगर मांग पाता खुदा से मैं कुछ भी ,
तो फिर से वो बचपन के पल मांग लाता | :)
मिठास घुली है जादू के संवाद में |

सादर

Dr ajay yadav said...

जादू ने बचपन कि याद दिला दी ....शुक्रिया जादू !

Post a Comment