आज शरारत की ये पुडिया दो बरस की हो गई।
सुबह से घर में शरारतों का जमघट है।
आज की शरारतों की फ़ेहरिस्त बाद में।
फिलहाल तो इतना ही कि
शाम को कुछ लोग घर पर आ रहे हैं।
पापा केक ले आए हैं। फ्रिज में सुरक्षित है।
जादू ने 'रिबन्स एंड बलून्स' में केक लेने से पहले
पेस्ट्री सफ़ाचट कर ली है।
डॉक्टर मामा का गिफ्ट आ चुका है।
देवेंद्र मामा की कविता फ़ोन पर उन्हीं की आवाज़ में रिकॉर्ड हो चुकी है।