जादू सोने गया है।
अचानक बोल रहा है--बाडिश आ रही है।
जवाब हैं—हां।
जादू बारिश से--'बाडिश नईं आओ। चुप। बाडिश तलो निन्नी करो। 'बाडिशे शो जाना घप्पे (घर पे)
बाय शी-यू।
नन्हे जादू का अपना t w i t t e r.
जादू की पुड़िया में आपका स्वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्स पर ही आप तक पहुंच सके।
जादू सोने गया है।
अचानक बोल रहा है--बाडिश आ रही है।
जवाब हैं—हां।
जादू बारिश से--'बाडिश नईं आओ। चुप। बाडिश तलो निन्नी करो। 'बाडिशे शो जाना घप्पे (घर पे)
बाय शी-यू।
गाड़ी में जाते हुए---'पापा पीछे से गाड़ी आ रही है'।
मम्मा से---'जादू को डिड्डी नईं चैये'।
ट्रैफिक-सिग्नल पर--'सिग्नल सिग्नल'।
लैंडलाइन फोन उठाकर---'डॉक्टर अंकल सुई लगायेंगे क्या'।
खिड़की पर खड़े होकर---'हाय बारिश'
टैडी बेयर से---- 'तलो हटो, भाग जाओ। नईं आना जादू के पास'
मम्मा से (जादू की नकल करने पर) --'नईं बोलिए ऐसे'।
सीबीबी एनीमेशन चैनल देखते हुए---ऐ बर्ड पेड़ पर मत चढ़ो। रूक जाओ।
किसी का भी फ़ोन आए, तो पापा से--'कौन था, क्या बोला'।
दिन में बीस बार---'जादू को हाथ धोने हैं, बेसिन से' (मतलब गीला होना है)
इसके बाद--'ती-थर्ट गीला हो गया'।
टेडी-बेयर से--'तलो घूमकर आते हैं'।
..............अगले अंक में जारी