जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Thursday, May 19, 2011

मत्‍तर

मम्‍मा ये मत्‍तर काटा है।
ये मत्‍तर काटा है।

दब्‍बा लगाओ। mosquito

चलो बैट से पोहा बुहारें

जादू ने पोहा खाया
खाया कम पर बहुत गिराया
फिर पूरे घर में फैलाया

और मम्‍मा ने झाडू उठाया।
जादू ने फिर बैट उठाया।

 

झाडू और बैट से पोहा बटोरा जा रहा है।