अभी-अभी पापा मलाईदार लस्सी लाये हैं।
और जादू नीचे साइकिल चलाकर लौटा है।
मम्मा ने कहा, जब तक हाथ-पैर नहीं धोओगे--
और खाना नहीं खाओगे लस्सी नहीं मिलेगी।
(क्योंकि लस्सी पीने के बाद जादू खाना नहीं खाते)
पर जादू रटते रहे, मम्मा दे दो ना।
पीज़ (प्लीज़) दे दो ना।
जब देखा कि दाल नहीं गल रही है, तो ब्रह्मास्त्र चलाया।
मम्मा जादू भूखा-प्यासा नीचे से खेलकर आया है,
पीज़ दे दो ना।
और मम्मा ख़ुद को रोक नहीं पाई हैं।
................................................................
पापा और बबलू चाचा फ़ोन पर बात कर रहे थे।
पापा ने जादू से बात कराए बिना फ़ोन रख दिया।
जादू ने पापा के पास आकर बोला--
चाचा से ये क्यों नहीं बोला कि जादू उन्हें पटक-पटक कर मारेगा।
(ये वाक्य जादू और बबलू चाचा की झड़प का 'मोटो' है। )
...................................................................
एक दिन जादू से पापा ने पूछा, जादू आपको कौन-कौन से गाने
पसंद हैं। तो जादू ने कुछ इस तरह गिनाये।
जादू---'पापा जादू को पसंद है--साडा हक (रॉक-स्टार)
औल...रब राखां (love break-up zindagi)
औल--पिया ले (पिया रे--तेरे नाल लव हो गया)'
पापा--और जादू और कौन सा जादू--औल........अम्म्ममम.....'तिकनी तमेली'। पापा-- और जादू---तम्मक-तल्लो पापा—और जादू--औल 'शो जा लाजकुमाली' ज़रा देखिए जादू किन गानों से होते हुए सहगल तक पहुंचे हैं।