जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Tuesday, May 5, 2015

ये घड़ी क्‍यों बनी है पापा।

आजकल जादू के vacations चल रहे हैं।
जादू सुबह उठकर आलस करता रहता है। देर से उठना। देर से ब्रश करना।
देर से नहाना। आज सुबह पापा जादू के पीछे पड़ गये। उसे बाथरूम में घुसा दिया।

जादू बाहर निकला और पापा से पूछा-- पापा ये घड़ी क्‍यों बनी है। क्‍या इसलिए कि लोग टाइम देख सकें।

पापा की समझ में आ गया कि जादू के मन में क्‍या चल रहा है।
जादू सोच रहा है कि अगर वॉच ना होती तो लोग टाइम ना देख पाते।
और जादू को भी सुबह सुबह बाथरूम में नहीं घुसना पड़ता।
जादू की मौज हो जाती।

1 comments:

Uday Singh Tundele said...

घड़ी बनी है ... आलसियों की 'घड़ी' (bundle out) लगाने के लिए.

Post a Comment