जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Wednesday, May 6, 2015

सेल्‍फ़ी खींचने का शौक़।

जादू के समर वेकेशन का मतलब है घर पर धमाचौकड़ी।
अकसर ही मम्‍मा-पापा का सेलफोन अपनी जगह से ग़ायब पाया जाता है।
फिर उसी जगह पर दोबारा मिल भी जाता है।
तफ्तीश करने पर पता चला कि चूंकि जादू को मोबाइल पर गेम नहीं मिलते- इसलिए
वो बीच बीच में मम्‍मा-पापा का फोन बरामद करके सेल्‍फ़ी़ज़ खींचते हैं।
हाल ही में पापा को अपने मोबाइल पर ये सेल्‍फीज़ मिलीं।
जो जादू की शरारत का सुबूत हैं।

जा़हिर है कि इतने तरह के मुंह जादू बना सकते हैं।
आप कितनी तरह के मुंह बना सकते हैं बताइये बनाकर ज़रा।


IMG_20150505_104144201IMG_20150505_104146452IMG_20150505_104148737IMG_20150505_104151865IMG_20150505_104204759IMG_20150505_104207851IMG_20150505_104210895IMG_20150505_104217007
और ये वो सेल्‍फ़ी- जो पापा ने जादू के साथ एक मॉल में मस्‍ती करते हुए खींची थी।
यानी बेटा तो बेटा--बाप रे बाप।

                                        IMG_20141115_160030340

1 comments:

mohini moghe said...

Jodooji you are from the generation of selfies. Keep it up. Your selfies tell a story, they are very expressive. With regular practice you you can achieve the qualities of a good actor or a writer. ATB. ---Mohini Moghe

Post a Comment