जादू की पुड़‍िया में आपका स्‍वागत है। चूंकि यहां जादू के बारे में ख़बरें 'कभी-भी' और 'कितनी भी' आ सकती हैं। और हो सकता है कि आप बार-बार ब्‍लॉग पर ना आ सकें। ऐसे में जादू की ख़बरें हासिल करने के लिए ई-मेल सदस्‍यता की मदद लें। ताकि 'बुलेटिन' मेल-बॉक्‍स पर ही आप तक पहुंच सके।

Tuesday, April 5, 2011

''दब्‍बा दब्‍बा'' जादू की नई डॉक्‍टरी

आजकल जादू ने कुछ नई ट्रिक्‍स सीखी हैं।

जब भी कहीं हल्‍की-सी भी चोट लग जाए, जिसके बारे में

मम्‍मा कहतीं हैं कि चींटी ने पैर मारा है..

तो भी जादू कहते हैं---'ऊ ऊ ऊ दब्‍बा दब्‍बा' (दवा दवा)

फिर मम्‍मा जादू को बोरोलीन या नीविया या फिर

नारियल का तेल जो भी सामने दिख जाए लगा देती हैं।

 

बस जादू का (नकली) दर्द ख़त्म हो जाता है।

दूसरी ट्रिक
अगर जादू कहीं गिर जाता है, तो उस जगह की पिटाई होती है।

हॉल, बेडरूम, सीढ़ी, लिफ्ट, बिल्डिंग के मैदान, पापा-मम्‍मा के स्‍टूडियो,

दीवारों, गाड़ी के दरवाज़े सबकी पिटाई कर चुके हैं जादू जी।

 

 

तीसरी ट्रिक

मान लीजिए कि जादू को चोट लग गयी है।

हल्‍की फुल्‍की चोट।

और पापा-मम्‍मा कुछ दूर खड़े हैं या बैठे हैं।

तो वहीं से फूंक मार देते हैं।

जादू का दर्द ख़त्‍म हो जाता है।

1 comments:

Udan Tashtari said...

जादू के जादू का जबाब नहीं....

Post a Comment